विभागीय आदेशानुसार अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 16 मार्च को महिला खेलो का आयोजन एथलैटिक्स, रस्सा-कस्सी, तथा कुश्ती खेलो का आयोजन ताउ देवी लाल खेल परिसर सैक्टर-28 गुरूग्राम में करवाया गया । यह आयोजन दो वर्गों में करवाया गया जिसमें अन्डर 18 वर्ष तथा 18 वर्ष से उपर करवाया गया । इस आयोजन में जिला गुरुग्राम के विभिन्न विभागों तथा खेल केन्द्र की महिला व अन्य महिला खिलाडियो द्वारा भाग लिया गया । इस आयोजन में लगभग 630 महिला खिलाडियो द्वारा भाग लिया गया । महिला खेल प्रतियोगिता का उद्वघाटन श्रीमती मीतू धनखड, एच०सी०एस० जनरल मैनेजर, हरियाणा राज्य माक्टिंग बार्ड, गुरुग्राम द्वारा किया गया तथा खिलाडियो को अधिक उत्साह से भाग लेने के लिये प्रेरित किया । खेल प्रतियोगिता का समापन श्रीमती अनु श्योकन्द, एच०सी०एस० सी०ई०ओ० जिला परिषद, गुरूग्राम द्वारा किया गया तथा विजेता खिलाडियो को नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया । इस के अतिरिक्त 35 महिला जोकि राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पदक विजेता व प्रतिभगिता रही है उनकों भी सम्मानित किया गया। महिला खेल प्रतियोगिता के परिणाम साथ सलंग्न है।
