Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

हरियाणा में स्किल इंडिया को लेकर जागरूकता कार्यशालाएं

Haryana

March 14, 2023

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत, क्षेत्रिय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय हरियाणा द्वारा पर्यटन केंद्र स्काई लार्क में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिस्शिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न उद्योगों के पानीपत व करनाल के प्रतिनिधियों व सरकारी और गैर सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को योजना के विभिन्न प्रावधानों व उससे मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त सुशील सरवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि कौशल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैं। स्किल इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए उद्योगपतियों का अहम योगदान है। उपायुक्त ने कहा कि उद्योग जगत की बेहतरी के लिए आयकर दाताओं को सशक्त होने की आवश्यकता है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तभी तो देश विकसित होगा। उद्योगपतियों को नियत से युवाओं को अच्छे मौके देने चाहिये ताकि कौशल को बढ़ावा मिले व रोजगार बढ़े। कार्यशाला में उपायुक्त व उद्यमियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने एक दर्जन के करीब उद्यमियों से स्किल इंडिया की प्रगति को लेकर सुझाव भी मांगे।
  उपायुक्त ने कहा कि उद्योगपति इस योजना का लाभ लें और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बेहतर व्यवहारिक शिक्षा देकर उनका जीवन उज्ज्वल बनाएं। उन्होंने उद्योगों से भी भारतीय बाजार सहित विश्व के अन्य बाजारों की मांगों को पूरा करने का आहवाहन किया और कहा कि अप्रेंटिसशिप योजना से इस तैयारी मे मदद मिलेगी।
कार्यशाला में करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया के बेटे  चांद भाटिया ने उद्यमियों को संबांधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं ग्रामीण स्तर पर आयोजित की जानी चाहिये ताकि युवाओं को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पानीपत टैक्सटाईल का हब बन चुका है। यहां के उद्योगपतियों को युवाओं को रोजगार के मामले में आगे आना चाहिय। युवा देश की रीढ़ है। देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका रहती है हमें अप्रेंटिसशिप योजना के तहत इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
  कार्यशाला में क्षेत्रिय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय हरियाणा की  निदेशक, स्वाति सेठी ने अप्रेंटिस्शिप स्कीम के महत्व को बताते हुए  निदेशालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 10 लाख अप्रेंटीस को ट्रेंड करना है जिसमें से 6.6 लाख को ट्रेड कर चुके हैं। पूरे हरियाणा में इस अभियान को सफल बनाने को लेकर 10 कार्यशालाएं आयोजित कि जा रही है पानीपत में यह दूसरी कार्यशाला थी। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों व सरकारी और गैर सरकारी विभागों को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करने की बात कही।
  कार्यशाला में क्षेत्रिय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय हरियाणा के उपनिदेशक प्रणव चौधरी सहायक निदेशक संदीप कालिया ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से अप्रेंटिसशिप योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य रूप से भाग लेने वालों में हरियाणा रोड़वेज परिवहन निगम के जीएम कुलदीप जांगड़ा, समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा,हरियाणा चैंबर आफ कामर्श के चैयरमैन विनोद खण्डेलवाल,आईएसडीसके उपनिदेशक प्रणव चौधरी,एनएफएल के महाप्रबंधक बी.डी. ग्रोवर, पानीपत रिफाईनरी की महाप्रबंधक रशिम तिरू,आईएसडीएस की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती सेठी के अलावा आईटीआई के प्रिंसीपल कृष्ण कुमार, डीएलसी अजयपाल ढुंडी, उधोगपति सुखबीर मलिक, अस्स्टिेंट डॉयरेक्टर पीडीएसडीई संदीप कालिया, निशांत शर्मा,रजनी शर्मा के अलावा सैंकड़ों की संख्या में पानीपत व करनाल के उद्योगपति उपस्थित थे।

Top