Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

झज्जर स्थित लघु सचिवालय में नवनियुक्त मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को किया संबोधित

Haryana

December 07, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रोहतक मंडल के नवनियुक्त आयुक्त संजीव वर्मा बुधवार को झज्जर पहुंचे, जिला में पहली बार आगमन पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ आयुक्त का बुक्का भेंट कर स्वागत किया। मंडलायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल व कॉलेजों में शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही मतदान केंद्रों पर लगने वाले विशेष कैंप की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सांझा करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 8 दिसंबर तक मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत आगामी एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने हेतु प्रोत्साहित करें। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित अंतराल पर बूथ स्तर अधिकारियों की बैठक लें।  उन्होंने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्वाचन विभाग के चुनाव तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की प्रतियां उपलब्ध करवाई जाएं। साथ ही बैठक में उपस्थित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे भी पात्र युवाओं को नई वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें और प्रत्येक बूथ पर अपना एक बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर चुनाव कार्यालय में सूची जरूर भिजवाएं।

Top