आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चरखी दादरी, में जिला सैनिक बोर्ड की चेयरमैन एवं उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में आज सशस्त्र सेनाओं का झंडा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया और युद्घ में घायल हुए सैनिकों, सैनिक विधवा व उनके बच्चों के लिए धन एकत्रित किया।लघु सचिवालय परिसर में आज सुबह दादरी के एसडीएम नवीन कुमार ने यह सम्मानजनक बैज लगवाते हुए बताया कि वर्ष 1949 से भारत देश में सशस्त्र सेनाओं का फ्लैग डे हर साल सात दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन सेना का बैज लगाकर अधिकारियों, आम नागरिकों व विद्यार्थियों से धन एकत्रित कर इस राशि को घायल या विकलांग हुए सैनिकों, युद्घ विधवाओं और उनके बच्चों की भलाई के लिए खर्च किया जाता है। एसडीएम ने बताया कि सभी नागरिकों के लिए सशस्त्र सेनाओं का झंडा दिवस एक गौरव का दिन है। इस दिन हमें अपनी जेब से कुछ ना कुछ धनराशि वीरों की भलाई के लिए अंशदान देने का मौका मिलता है। हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों की भलाई के लिए यह राशि एकत्रित की जाती है।इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण अधिकारी जगमाल सिंह, सतपाल, कर्मवीर आदि उपस्थित रहे।
