Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत थ्रीएम डॉट बैंड, कला, संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में

Rajasthan

December 06, 2022

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत थ्रीएम डॉट बैंड, कला, संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 

थ्रीएम डॉट बैंड, कला, संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर थिएटर फेस्टिवल जयरंगम 18 दिसम्बर से शुरू होगा। कोराना के दो साल बाद इस फेस्टिवल की वापसी हो रही है। 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले 11वें जयरंगम में इस बाद नामचीन थिएटर डायरेक्टर्स के नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। थिएटर फेस्टिवल का शेड्यूल मंगलवार को जारी किया गया।फेस्टिवल की हेमा गेरा ने बताया कि यह फेस्टिवल जयपुर में जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होगा। फेस्टिवल में तीन पारियों में कुल 20 नाटक होंगे। दोपहर 12 बजे कृष्णायन सभाागार में, 4 बजे रंगायन सभागार में नाटकों का मंचन होगा। वहीं शाम 7 बजे मध्यवर्ती का मंच भी मजबूत अभिनय का गवाह बनेगा। देशभर में चर्चित कहानियों की अभिव्यक्ति व मशहूर निर्देशकों का निर्देशन भी इनमें देखने को मिलेगा। इनमें 8 नाटक राजस्थान के भी हैं। 16 नाटक जयपुर में पहली बार प्रस्तुत होंगे। नाटक ‘किनो काओ’ में सभी बौने कलाकार हिस्सा लेंगे।

Top