आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत अंत्योदय परिवारों को शामिल करने का फैसला लिया है। अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत के विस्तारीकरण योजना के तहत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में कोई शुल्क नही लिया जाएगा। ये कार्ड नि:शुल्क दिए जाएंगे। उपायुक्त नरेश नरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय परिवारों तक आयुष्मान भारत के विस्तार की राज्य योजना 21 नवंबर 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मानेसर, गुरुग्राम और अन्य जिलों (फरीदाबाद, फतेहाबाद, पलवल और हिसार को छोडक़र) के अन्य माननीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शुरू की गई थी। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए) और उसके बाद सभी अंत्योदय पात्र लाभार्थियों को कवर करने के लिए मिशन मोड पर कार्ड जनरेशन किया जाना है। इसलिए आयुष्मान भारत के तहत अंत्योदय परिवारों के पात्र लाभार्थी से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया जैसे कार्ड बनाने, कार्ड की छपाई और सौंपने की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क होगी।
************** ****************
