आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में कृषि विभाग के कार्मिकों का सम्मान समारोह हुआ
समीपवर्ती गांव बिठूजा में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सहायक कृषि अधिकारी आयोजक दुदाराम बारूपाल ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी प्रेमसिंह पांचला, सुखदेव प्रजापत, उत्तम बोस, पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग दीपाराम, रमेशकुमार, नायब तहसीलदार भीमाराम, विकास अधिकारी छगनाराम, राजस्व निरीक्षक माणकलाल सोलंकी, सहायक कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन, हीराराम चौधरी, घेवरराम पांचाल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नेमाराम, डॉ. फरसाराम सहित गणमान्य लोगों का उल्लेखनीय सेवाओं के लिए व सामाजिक सुधार के लिए साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अभिभावक प्रेरित करें। शिक्षित युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़कर अपने जीवन को आत्मनिर्भर बनाकर समाज का विकास करें।
