Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देवगढ कॅरियर महिला मंडल द्वारा फैशन डिजाइन कार्यशाला का आयोजन

Rajasthan

November 24, 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देवगढ कॅरियर महिला मंडल द्वारा फैशन डिजाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। फैशन इंटरप्रेन्योर भावना सुखवाल ने कार्यशाला में युवतियों को क्रिएटिव और आर्टिस्ट थिंकिंग, बेहतरीन ड्रॉइंग स्किल, देश-विदेश के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में गहरी दिलचस्पी, अच्छे टैलेंट के साथ बेहतरीन विजुअलाइजेशन स्किल्स, टेक्सचर, कपड़े का रंग आदि की अच्छी समझ, कॉम्पिटीटिव स्पिरिट, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम प्‍लेयर आदि के बारे में समझाया। सुखवाल ने बताया कि फैशन इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो कर रही हैं। इसके साथ ही इसमें करियर की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। अगर आप क्रिएटिव हैं, आपको नए रंग, डिजाइन और स्टाइल लुभाते हैं तो फैशन डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो सकता हैं। मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और अलग-अलग रंगों की ड्रेस नजर आती हैं। इसी को फैशन कहा जाता हैं। फैशन डिजाइनिंग में कई किस्म के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर नए स्टाइल्स तैयार किए जाते हैं। फैशन डिजाइनिंग की आर्ट केवल कपड़ों की डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हैंडबैग, फुटवियर, ज्वेलरी आदि भी शामिल है, कार्यशाला के माध्यम से युवतियों के मन में आए उनके भविष्य से जुड़े विभिन्न सवालों का समाधान किया।

Top