समाचार रिपोर्टर जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्फियर सोसायटी एवं राजकीय नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में जेएमए सभागार में दो दिवसीय रिसर्च कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, एम्स दिल्ली, जोधपुर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, पीजीआई चंडीगढ़ एवं राजस्थान से लगभग 150 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में डॉ. सुषमा सैनी, मनप्रीत कौर, संदीप कौर, जावेद, सुभाष पाटीदार, बाबूलाल शर्मा, घनश्याम जांगिर, स्मृति अरोरा, शशि, अनु गौबा, प्रसूना जैली आदि ने रिसर्च के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। मुख्य अतिथि डॉ. जोगेंद्र शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट इंडियन नर्सिंग काउन्सिल ने शुभारंभ किया। मुकेश अग्रवाल, रमेश गर्ग, सुनील कयाल, नवरत्न जैन, उत्सव मित्तल, भवानी शंकर दुदानी, पवन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
