Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक

Haryana

November 23, 2022

शहर में जाम की स्थिति पर नियंत्रण के लिए हो उचित प्रबंध : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
-सड़क के साथ लगते पेड़, पोल सहित शहर में सभी बैरिगेट्स पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं
-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक, अधिकारियों को दिए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश
सिरसा, ।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि शहर में विभिन्न चौराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से वाहनों को न खड़ा होने दें। इन वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बनती है जिससे लोगों को परेशानी होती है। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, पुलिस व रोडवेज के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा शहर के अंदर किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति को रोकने के उचित प्रबंध करें।
उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने कमेटी द्वारा रखे गए विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रोड सेफ्टी एसोसिएट की ओर से जिला व शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के मेजर स्पॉट प्वाइंट बारे पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी सड़क मार्गों, चौराहों आदि पर जरूरी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। सड़क सुरक्षा नियमों के तहत विभिन्न विभागों को जिम्मेवारियां दी गई हैं, सभी विभाग आपसी तालमेल से सुरक्षा के सभी मानकों पर कार्य करें तथा की गई कार्यवाही की एटीआर समय पर भिजवाएं।
उन्होंने कहा कि सड़क मार्गों पर जहां पर भी ब्लैक स्पॉट व इंक्रोचमेंट जैसी स्थिति है, उन्हें तत्परता से हटवाया जाए। दुर्घटनाओं की संभावना के दृष्टिगत जहां मेजर स्पॉट हैं, वहां पर अस्थाई रूप से सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक को दूर से ही स्थिति का पता चल सके। इसके अलावा सड़क के दोनों किनारों पेड़ों की झुकी हुई टहनियों की छंटाई करवाई जाए, ताकि वाहन चालक को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके अलावा सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए ताकि अंधेरे के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि सड़क के नजदीक पेड़, पोल सहित जितने भी पुलिस बैरिगेट्स शहर में लगे हुए हैं, उन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए। इसके साथ ही वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करवाएं तथा इस बारे लोगों को जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी स्कूल वाहन हैं, उनमें सुरक्षा मानकों की जांच की जाए। अगले तीन महीनें में यह जांच कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि भावदीन टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा मानकों के तहत उचित प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए जरूरी है कि यातायात नियमों की कड़ाई से पालना हो। इसके लिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि सड़क पर चलने वाला हर वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें। कोई भी नियमों की अवहेलना करता है, तो उसका तुरंत चालान किया जाए। आमजन को भी सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया जाए। आमजन को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने आदि बारे जागरूक करें। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो सलंग्र : 09

Top