Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोती आदर्श विद्या मंदिर में नवनिर्मित अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन कार्यक्रम

Rajasthan

October 03, 2022

चूरू। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोती आदर्श विद्या मंदिर में नवनिर्मित अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य किशनलाल सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि आदर्श शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष मदनलाल प्रजापत, जिला व्यवस्थापक ओमप्रकाश गोस्वामी, विद्यालय व्यवस्थापक महेंद्र सिंह परिहार थे। इस अवसर पर सांसद कस्वां ने लैब का निरीक्षण कर कहा कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं के मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना और डिजाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, अनुकूली शिक्षा, भौतिक कंप्यूटिंग आदि कौशल विकसित करना है। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना आर्य व जिलाध्यक्ष मदनलाल प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किये। विद्यालय के आचार्य विकास जाड़ीवाल ने लैब में किये जाने वाले प्रायोगिक कार्यों की जानकारी दी। विद्यालय व्यवस्थापक महेंद्र सिंह परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य रामगोपाल शर्मा, मुकेश प्रजापत, राधेश्याम शर्मा, ओमप्रकाश तंवर, योगेश सोनी सहित विद्यालय स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल सैनी ने किया।

Top