Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पर्यावरणविद् ने स्कूली विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा के दिए सुझाव

Haryana

October 04, 2022

यमुनानगर- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डी.ए.वी विद्यालय में पानी के बचाव एवं संरक्षण पर छात्रों को जागरूक किया गया तथा एक लिखित प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें दसवीं कक्षा की एलिश, दुष्यंत एवं प्राची ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सरस्वती शुगर मिल के रिटायर क्वालिटी एंड इंन्वायरमेंट हेड दिलीप छतवाल ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य हैं, जिन्हें पूरा करने पर ही हम पर्यावरण को सुरक्षित करने के साथ-साथ अपने जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने दिलीप कुमार छतवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं उसको पहुंचाए जाने वाली हानि के दूरगामी परिणामों के प्रति जानकारी होना आवश्यक है। यदि भावी पीढ़ी अपने पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रयास करेगी तो भविष्य में हमारा जीवन अधिक सुरक्षित होगा। पानी की कमी, बाढ़, सूखा, अन्न की कमी आदि सभी समस्याओं को कम किया जा सकता है अथवा बढ़ने से रोका जा सकता है। भविष्य में भी विद्यालय में ऐसे सेमिनार आयोजित करवाए जाएंगे ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन किया जा सके। सेमिनार में मंच संचालन अध्यापिका अंजू शर्मा एंव हरजीत कौर के द्वारा किया गया।

Top