Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना

Haryana

October 03, 2022

फतेहाबाद- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत किसानों को पराली न जलाने और फसल अवशेषों के प्रबंधन करने बारे जागरूकता के लिए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने लघु सचिवालय के प्रांगण से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की चार जागरूकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि ये जागरूकता वैन जिले के गांवों में जाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन बारे जागरूक करेगी। प्रदेश सरकार ने फसलों के अवशेष के प्रबंधन के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं की जानकारी भी किसानों को देने के साथ-साथ उन्हें इनका लाभ लेने बारे प्रेरित किया जाएगा। केंद्र के साथ-साथ हरियाणा सरकार किसानों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं। इसलिए किसानों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। हरियाणा सरकार द्वारा पराली व अन्य फसल अवशेषों का खेतों में ही प्रबंधन करने हेतु सीएचसी को 80 फीसदी पर और व्यक्तिगत को 50 फीसदी पर कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं जिससे पराली जलाने के मामलों में काफी गिरावट आई है। उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता वैन जिले के प्रत्येक गांव में जाएगी और किसानों को स्लोगनों के माध्यम से पराली न जलाने के प्रति जागरूक करेगी। इसके अलावा किसानों को पराली न जलाने के लाभों के बारे में भी बेहतर ढंग से समझाया जाएगा। इस अवसर पर डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Top