Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह आयोजित

Haryana

September 25, 2022

दयानन्द महिला महाविद्यालय, कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से डॉ. सोनिया रानी के कुशल निर्देशन में 11 स्वयं-सेविकाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह में भाग लिया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा जी ने सत्र 2021-22 की गतिविधियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी व स्वयं-सेविका स्नेहा ने महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विविध गतिविधियों को प्रस्तुत किया। 
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंख्ला में सांस्कृतिक गतिविधियों में कुमारी अमनदीप ने हरियाणवी नृत्य, कुमारी स्नेहा व कुमारी चाहत ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कुछ स्वयं-सेविकाओं ने लघु-नाटिका के माध्यम से भ्रूण-हत्या व बलात्कार जैसी समस्याओं को प्रस्तुत करते हुए समाज के सामने गम्भीर प्रश्न रखा और इन विकृतियों के संदर्भ में सोचने के लिए विवश किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी व सभी 11 स्वयं-सेविकाओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीनाक्षी ठकराल ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया रानी को विश्वविद्यालय स्तर पर छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Top