Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में पोषण शिविर आयोजित

Haryana

September 21, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित पोषण माह-2022 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष हरियाणा डा. साकेत कुमार के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन और जिला आयुष अधिकारी डा. मौ. कमर के नेतृत्व में जिला पलवल में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर और राजकीय उच्च विद्यालय फुलवाडी में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस वर्ष पांचवे राष्ट्रीय पोषण माह के सफल आयोजन के लिए डा. सूरजभान को प्रभारी बनाया गया है, जिसमें किशोर-किशोरियों, बच्चो, शिशुओं के लिए पोषण परामर्श और चिकित्सा संबंधी कार्य किए गए। अमरपुर में डा. राजकुमार ने विद्यार्थियों को मोटे अनाज, साबुत दाल, ऋतु अनुसार फल और हरी सब्जियों के पौष्टिक गुणों के बारे में बताया। साथ ही साथ औषधीय महत्व के पौधों नीम, जामुन, सहजन, तुलसी, गिलोय का वितरण किया गया। डा. हमीदुल्ला, डा. ममता, डा. आशु सिंह, योग सहायक नेहा ने 155 मरीजों को परामर्श देकर दवा वितरित की। दूसरे पोषण शिविर राजकीय कन्या विद्यालय फुलवाड़ी में डा. वंदना आर्य ने बच्चों को स्वच्छता और पोषण के महत्व के बारे में बताया कि आहार बनाते समय, खाते समय स्वच्छता का ध्यान रखें

Top