Unsung Heroes | History Corner | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Unsung Heroes Detail

Paying tribute to India’s freedom fighters

सालिक राम पांडे

Raipur, Chhattisgarh

January 31, 2023 to January 31, 2024

सालिक राम पांडे का जन्म रायपुर के नगरगांव में 1 जुलाई, 1920 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री दीनानाथ पांडे था। उन्होंने रायपुर के राष्ट्रीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की। यही कारण है कि उन्हें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा अपने विद्यार्थी जीवन से ही प्राप्त हो चुकी थी। गांव में पहुंचकर वे अपनी उम्र के बच्चों के साथ प्रभात फेरीयंा करने लगे थे। उन्हें परिवार की ओर से भी इसके लिए प्रोत्साहन प्राप्त होता था, अतः वे रायपुर शहर आकर आंदोलन एवं सभा में भाग लेने लगे थे ।

रायपुर में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ होते ही धरसीवां क्षेत्र में भी हलचल बढ़ गयी। सालिक राम पहले ही रायपुर के नेताओं से मिलकर धरसीवां क्षेत्र में आंदोलन करने की प्रेरणा लेकर गए थे। उनके प्रयत्नों से 11 सितम्बर से 14 सितंबर को धरसीवां में बड़ा जुलूस निकला एवं शासन विरोधी नारे लगाए गए जिसके कारण उन्हें 11 सितंबर, 1942 को गिरफ्तार कर लिया गया। डी. आई. आर. की धारा 129(1), 26(1) लगाकर उन्हें 6 माह के कारावास की सजा दी गई।

Top