Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होंगे भव्य समारोह आयोजित

Haryana

August 14, 2022 to August 15, 2022

    आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 14 अगस्त को रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर तथा उपमंडल स्तरों पर भव्य समारोह आयोजित किये जायेंगे। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार द्वारा जिला स्तर व उपमंडल स्तरों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को झंडा फहराने के लिए भेजा गया है। इन समारोह में देशभक्ति व तिरंगा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे, जो इन समारोह के आकृषर्ण का मुख्य केंद्र बिन्दु होंगे। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय सैक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में किया जायेगा। इस समारोह में स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा राष्टï्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व वे स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट पर स्थित राज्य स्तरीय युद्घ स्मारक पर शहीदों को श्रद्घांजलि देंगे। महम के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्यातिथि होंगे। शिक्षा मंत्री महम स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में राष्टï्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व वे शहीदों को श्रद्घांजलि भी देंगे। इसी प्रकार सांपला के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में गन्नौर की विधायक निर्मल रानी बतौर मुख्यातिथि राष्टï्रीय ध्वजारोहण करेंगी। इससे पूर्व वे शहीदों को श्रद्घांजलि देंगी। इन कार्यक्रमों में मुख्यातिथि द्वारा भव्य परेड की सलामी ली जायेगी। 

Top