Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

#Azadi ka Amrit Mahotsav, GPS Rawalon

Haryana

August 12, 2022

#Azadi ka Amrit Mahotsav, GPS Rawalon :आज दिनांक 12/08/2022 को GPS Rawalon  अंबाला-1 में हर घर तिरंगा अभियान के तहत  बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गई।अध्यापक  द्वारा बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया और अपने समाज व देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया।

हमारे देश का उज्जल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। हमारे देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है। उनकी पार्टी नशे के बगैर अधूरी है।

सरकार के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। कई प्रकार से जागरूकता फैलाई जा रही है। लेकिन उसका कोई भी असर देश की युवा पीढ़ी और वयस्क लोगों पर नहीं पड़ रहा है। हर प्रकार के नशीले पदार्थ की पैकिंग सफलता के बैनर चिपका जा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी युवा पीढ़ी लगातार इसका प्रयोग कर रहे हैं।

युवा पीढ़ी को किसी भी तरह से नशा मुक्त करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अन्यथा हमारे देश का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में चला जाएगा, तंबाकू और सिगरेट का सेवन करना मुंह और फेफड़ों के कैंसर जैसी भयानक बीमारियों को उत्पन्न करता है।

सरकार द्वारा कई प्रकार के नशा मुक्ति केंद्र के जरिए लोगों में  जागरूकता फेलाई जा रही है  और टीवी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके भी जागरूकता फेलाई जा रही है ।

Top