Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सहकार सम्मेलन का आयोजन

Haryana

August 08, 2022

रोहतक- आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला द्वारा महिला सशक्तिकरण सहकारिता द्वारा विषय पर स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में महिला सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त डॉ नरहरि बांगड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा हरकोफैड की प्रबंध निदेशक-कम-अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा कविता धनखड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ नरहरि बांगड़ ने उपस्थित महिला सदस्यों को उनकी शक्ति का एहसास कराते हुए उन्हें समाज का महत्वपूर्ण व सबसे कामगार वर्ग बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं में कुछ जन्मजात गुण- सहनशक्ति, इच्छाशक्ति, लग्नशीलता,अपने काम के प्रति समर्पण व ईमानदारी आदि पाए जाते हैं। आज के परिपेक्ष में इन गुणों के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान प्रबंध निदेशक कविता धनखड़ ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व उन्हें आंदोलन में आगे लाकर सशक्त बनाने के उद्देश्य से सहकारी समितियों की प्रबंधक कमेटी में 2 सीटें आरक्षित की गई हैं। किसी भी आंदोलन की सफलता में महिलाओं का व्यापक योगदान रहता है। सहकारी क्षेत्र महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें महिला दुग्ध सहकारी समितियां, बहु-उद्देशीय सहकारी समितियां व अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि नरेंद्र खट्टर ने उपस्थित नारी शक्ति से विभिन्न सामाजिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की एवं जल का महत्व समझाते हुए इसकी एक-एक बूंद की कीमत को समझते हुए इसे व्यर्थ न करने की अपील की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुदर्शन राठी, महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय डॉ. राजेंद्र सिंह, प्रोफेसर एलएलयूबीएस विजय राणा, डीडीएम नाबार्ड हरीश कौशिक, चेयरमैन केंद्रीय सहकारी बैंक रोहतक संदीप कुमार, अधिकारी वीटा मिल्क प्लांट रोहतक ने भी अपने-अपने संबोधन में नारी शक्ति को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

Top