Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति तथा नैतिक मूल्यों के प्रति किया जागरूक

Haryana

August 07, 2022

फरीदाबाद- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नशा मुक्ति अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूपानी में छात्र छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ उप निरीक्षक  रामकुमार, दुर्गा शक्ति की टीम, अध्यापक व 721 छात्र मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संदेश कुमारी ने पुलिस टीम का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प भेंट किए।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया था जिसमें पुलिस विभिन्न स्थानों पर जाकर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसमें नागरिकों को नशे, साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, यातायात इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। छात्रों को नशे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशे की वजह से बहुत सारे घर उजड़ चुके हैं। नशा समाज को अंधकार की तरफ ले जाता है जिसमें डूबा हुआ इंसान अपना सब कुछ गवा देता है और जब तक उसे होश आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिए पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि नशे का सेवन करना न केवल शरीर के लिए हानिकारक बल्कि यह हमारे मस्तिष्क पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है। नशे का सेवन करके व्यक्ति अपने होश गवा देता है और वह न जाने दूसरों को क्या क्या भला बुरा बोल देता है जिसकी वजह से समाज में उसकी छवि भी खराब हो जाती है और कोई भी व्यक्ति उसे अपने साथ में रखना पसंद नहीं करता। इसलिए आवश्यक है कि मादक पदार्थों से अपनी दूरी बनाकर रखें।

Top