राजकीय बहुतकनीकी सस्ंथान, उमरी में प्राचार्य अभियंता कंवल सचदेवा की अध्यक्षता में पिछले कुछ दिनों से संस्थान में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जैसे संस्थान में तिरंगा फहराना, गॉव के हर नागरिक को तिरंगा यात्रा निकालकर अपने - अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना और देश के प्रति सभी में देश भक्ति की भावना को उजागर करना आदि और आगे भी संस्थान में इस अभियान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन किया जाना है। आज छात्रा इशीता, जैसिका, रीमा, धारणा, वीनू, अल्का और आदि छात्राओं के द्वारा संस्थान में चित्रकला पुस्तक और दीवारों पर चित्राकारी की गई और सेल्फी पॉइंट बनाया गया। जिसकें लिए प्राचार्य अभियंता कंवल सचदेवा ने इन छात्राओं के इस कार्य की सराहना की और प्रोत्साहित किया। इस अभियान को लेकर सभी में देश के प्रति देश भक्ति की भावना और पूरा जोश नजर आया। इस अवसर पर बहुतकनीकी संस्थान, उमरी के प्राध्यापक हरविन्द्र सिंह सैनी, दीपक रोहिला, कृष्ण दहिया, डॉ सुरिन्द्र कुमार, अजय मलिक, रमनदीप सिंह, अंकित कौशिक और प्राध्यापिका अर्चना शर्मा, आभा बसंल, कविता राठी, लवलीना, जौगिन्द्र कौर, सुशीला व स्टाफ के अन्य सदस्यागण उपस्थित रहें और संस्थान के छात्र व छात्राओं ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
