Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला मैं पठानिया पब्लिक स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

Haryana

August 05, 2022

मौखिक अभिव्यक्ति जीवन का अहम हिस्सा है। विद्यार्थी जीवन में वाचन कला का अभ्यास ना केवल उसके आत्मविश्वास में अभिवृद्धि करता है वरन वाचन कला कौशल के स्तर को भी अच्छा बनाता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 3 अगस्त को पठानिया पब्लिक स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता की गतिविधि करवाई गई। कविता वाचन का मुख्य मुख्य आकर्षण  देशभक्ति की  कविताएँ रहीं ।
 सैनिक ही होते हैं जो खुद अपनी नींद का त्याग करके हमें चैन से नींद लेने देते हैं। हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं । जब जब देश पर संकट के बादल छाए हैं,  वीर सैनिकों ने बड़ी ही कुशलता और जांबाजी से धरती माता की रक्षा की है । हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग करने वाले सैनिकों को हम नमन करते हैं।
इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2022 भारत को आजादी  मिले हुए पूरे 75 साल हो पूर्ण हो रहे हैं। इस बार हम अपने 76वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
 कविता के माध्यम से बच्चों ने अपने देश के प्रति सम्मान तथा देश भक्ति को प्रदर्शित किया। कविताओं से बच्चों ने सबका मन मोह लिया।

Top