आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर फतेहाबाद के वार्ड नंबर 25 स्थित सविता रानी डिपूधारक पर तिरंगों के बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले अधिकारी अनुराधा जांगड़ा ने रिबन काटकर तिरंगा बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन डिपूओं पर तिरंगा उपलब्ध करवाया गया है, जहां से नागरिक 13 से 15 अगस्त को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए राष्ट्रीय ध्वज ले सकते हैं। इसी को लेकर बुधवार को शहर में राशन डिपू पर तिरंगा बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्रीमती जांगड़ा ने बताया कि जिला में 369 डिपूओं पर 54 हजार 795 तिरंगे वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में फतेहाबाद में 107 राशन डिपूओं पर 16 हजार 17, टोहाना में 78 राशन डिपूओं पर 11 हजार 675, भट्टू में 32 राशन डिपूओं पर 5 हजार 593, भूना में 45 राशन डिपूओं पर 7 हजार 79, जाखल में 26 राशन डिपूओं पर 3 हजार 321 तथा रतिया में 81 राशन डिपूओं पर 11 हजार 107 तिरंगों की व्यवस्था की गई है। जहां से नागरिक अपने घरों पर फहराने के लिए तिरंगा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति डिपूधारक से मात्र 20 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्राप्त कर सकता है।
