Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विश्व शिक्षा कांग्रेस पुरस्कार के 11वें संस्करण का आयोजन

Rajasthan

August 02, 2022

जयपुर भास्कर रिपोर्टर। आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विश्व शिक्षा कांग्रेस पुरस्कार के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया।चौ. चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (CCS NIAM) को कृषि विपणन के क्षेत्र में और देश में कृषि उद्यमिता, और कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा नेतृत्व पुरस्कार (Education Leadership Award) को दिया गया है जो कि जयपुर में आयोजित विश्व शिक्षा कांग्रेस पुरस्कार के 11वें संस्करण में डॉ. रमेश मित्तल, निदेशक, नियाम ने प्राप्त कीया । इस अवसर पर डॉ. रमेश मित्तल ने बताया कि नियाम (NIAM) न केवल भारत में बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया में भी कृषि विपणन की अग्रणी संस्था है। नियाम (NIAM) पिछले 20 वर्षों से 100% प्लेसमेंटमें के साथ एम.बी.ए.- कृषि विपणन कार्यक्रम चलाने में अग्रणी रहा है और नियाम (NIAM) के पूर्व छात्र वरिष्ठ पदों पर प्रमुख संगठनों में देश भर में काम कर रहे हैं।

Top