Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Haryana

June 27, 2022

यमुनानगर- आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की वरिष्ठ छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंचार्ज प्रोफेसर बबीला चौहान और डॉ अंबिका कश्यप ने बताया कि पार्टी का शुभारंभ संस्थान की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस मौके पर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की अग्रिम श्रृंखला में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छात्राओं के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में कुछ इन्डोर गेम्स का भी प्रबन्ध किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक के बाद एक दमदार डांस व सिंगिंग कार्यक्रमों के सिलसिले के बीच छात्राओं की रैंप वॉक का नजारा सराहनीय रहा। अंत में छात्राओं ने अपने सीनियरों को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रोफेसर संध्या गांधी, बबीला चौहान, डॉ हरविन्द्र कौर और रसमीत कौर द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता में ज्योति ने मिस आर्टस, प्रिया, स्वाति और दिव्या ने मिस ईव, आंचल सैनी ने मिस कॉमर्स, रजनी ने मिस टेलेंट, काजल ने मिस ब्यूटिफूल हेयर, दीपमाला ने मिस ब्यूटिफूल स्माइल, कोमल ने मिस कॉन्फिडेंस और कवलजीत कौर ने मिस जीएनजी का खिताब जीता। प्रतियोगिताओं की सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Top