Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

Haryana

June 27, 2022

 आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज प्रातः शहर के रानी तालाब चौंक से उपायुक्त डा0 मनोज कुमार द्वारा आम जन को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए रानी तालाब से लेकर गोहाना रोड़ पुलिस लाईन तक एक स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया भी साथ थे। उपायुक्त डा0 मनोज कुमार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों समेत गोहाना रोड़ से लेकर पुलिस लाईन तक इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि शहर की साफ- सफाई करने वाले सफाई कर्मियों का अधिकारी भी समय- समय पर सहयोग करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त डा0 मनोज कुमार ने पुराना बस स्टैण्ड के पास रोड़ के दोनों और के एरिया को देखा और नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के अन्दर इसकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले बरसाती सीजन में इसके दोनों और पौधा रोपण कर इसको ग्रीन बैल्ट के रूप में विकसित किया जा सके। उपायुक्त महोदय ने डीआरडीए कार्यालय के सामने फुटपाथ के पास बैठे रेहड़ी वाले व अन्य काम करने वालों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे कहा और सबको अपने पास एक छोटा डस्टबीन रखने के लिए कहा ताकि वे अपना कूड़ा कहीं और ना फेंके और उसे भर जाने पर पास ही रखें डस्टबीन में खाली करने के लिए कहा। उन्होनें  नगरपरिषद के अधिकारियों को जरूरत के हिसाब से छोटे डस्टबीन भी फेरी वालों के पास रखवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल के सामने चाय वाले व मिल्थ बूथ के पास भी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे व अपने कूडे़ का निस्तारण सही ढंग से करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होेंने रास्ते  में आने सभी दुकानदारों से भी अपील की वे अपने सामने व आस पास स्वयं भी साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखें, यह उनका समाज व देश के प्रति नैतिक कर्तव्य बनता है और एक अच्छा नागरिक होने का प्रमाण भी है। उन्होनें एक दुकानदार द्वारा अपने कूडे़ को इक्कठा कर डस्टबीन में न फैंकने व सामने मेन रोड़ पर डालने पर नगरपरिषद के अधिकारी को मौके पर ही उसको जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

इस अभियान में नगराधीश अमित कुमार, आरटीए प्रतीक हुड़ा, जिला युवा एवं खेल अधिकारी संतोष धीमान, शुगर मिल के एमडी प्रवीन कुमार, हरियाणा रोडवेज जींद डिपो के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दुहन, उपायुक्त के निजी सचिव प्रवीन परूथी, जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी, उप सिविल सर्जन डा0 पालेराम कटारिया, चुनाव नायब तहसीलदार खेमचंद, एनसीसी यूनिट कैडेटस कमांडिंग अधिकारी अनुराग मेहरा, लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा,एलडीएम एचसी अहलावत, स्वयं सेवी संस्था अन्ना टीम के सुनील वशिष्ठ, सेव संस्था के नरेन्द्र नाड़ा समेत कई संस्था के लोग उपस्थित थे।

Top