Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित अंत्योदय मेले

Haryana

June 26, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नारनौल  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार भवन में लगे अंत्योदय मेले के पहले दिन 150 लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। 27 जून सोमवार को भी इसी जगह पर मेले का आयोजन किया जाएगा। बीडीपीओ प्रमोद कुमार ने आवेदन करवाने में आवेदकों की सहायता की। बीडीपीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को इनके घर द्वार पर पहले ही जाकर इस योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई थी। घर पर काउंसलिंग करने का मकसद यही था कि मेले में आने से पहले ही वे सभी प्रकार के कागजात तैयार करके लाए और योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जान लें।उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अंत्योदय मेले में टोकन मिलने के बाद काउंसलिंग डेस्क द्वारा दोबारा से इन्हें अपनी सुविधा अनुसार योजनाओं का चयन करने का अवसर दिया जाता है। अगर किसी परिवार को किसी चीज में विशेष हुनर है तो हमारा प्रयास रहता है कि उसका स्वरोजगार शुरू करवाने के लिए बैंक के माध्यम से लोन दिलवाया जाए ताकि वह अपने परिवार का गुजर-बसर आराम से कर सकें।उन्होंने बताया कि 27 जून को भी अंत्योदय मेला इसी स्थान पर लगेगा। इस दिन आने वाले लाभार्थियों को भी फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि इन परिवारों की आय का वेरिफिकेशन किया गया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से शुरू हुई यह योजना इन परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए कारगर साबित होगी।

इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रतन लाल शर्मा, पूर्व प्राचार्य सुरेश कुमार तथा जिला समाज कल्याण विभाग से हनुमान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Top