Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सदर थाने में पुलिसकर्मियों काे दी बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग

Rajasthan

June 23, 2022

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बुधवार काे सदर थाने में बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। साेसायटी के सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. एससी मित्तल से अलवर जिले के थानों में बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग को लेकर चर्चा हुई थी।

जिसके अन्तर्गत एडिशनल पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने ट्रेनिंग का प्लान तय किया। डॉ. शैलेंद्र शर्मा एवं सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी।

जिसमें बताया गया कि एक्सीडेंट, आगजनी हेनेन या अन्य आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रथम उपचार देकर व हार्ट अटैक आने पर कैसे बचाया जा सकता है। एक डमी के द्वारा सीपीआर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई।

ट्रेनिंग के दौरान रेड क्रॉस के यूथ विंग चेयरमैन शशांक झालानी, विकास,यश शर्मा एवं जितेंद्र ने सहयोग किया। ट्रेनिंग के अंतर्गत तूलेड़ा के सरपंच बब्बल यादव, बाबूलाल ने सीपीआर ट्रेनिंग का प्रैक्टिकल करके भी दिखाया। ग्रामीणों एवं पुलिस के जवानों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए।

23 जून को सुबह 9 बजे एनईबी थाने में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान एडिशनल एसपी मुख्यालय सरिता सिंह, सीओ हरीराम, सदर थानाधिकारी राजेश, एसआई सज्जन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। ट्रेनिंग के बाद हुए पौधरोपण कार्यक्रम में 11 छायादार, खुशबू वाले पाैधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया।

Top