Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में कोटा में 129वें राष्ट्रीय दशहरा मेला 2022 का आयोजन

Rajasthan

June 23, 2022

कोटा में 129वें राष्ट्रीय दशहरा मेला 2022 के आयोजन का आगाज आज से गणेश पूजन के साथ हुआ। श्रीराम रंगमंच पर भगवान गणपति की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। गणेश वंदना के साथ मेला अच्छे से संपन्न होने की कामना को लेकर पूजन किया गया। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण नगर निगम महापौर राजीव अग्रवाल, उत्तर निगम महापौर मंजू मेहरा उपमहापौर पवन मीणा, सोनू कुरैशी, आयुक्त राजपाल शेखावत व वासुदेव मालावत सहित कई पार्षद मौजूद रहे। कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से दशहरा मेला नहीं भरा गया था।

महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि मेले के आयोजन की अभी से व्यापक स्तर पर तैयारी की जाएगी। मेले की तैयारियों के लिए जल्द बैठक बुलाई जाएगी, साथ ही समितियों का गठन भी जल्द किया जाएगा। कोटा उत्तर व दक्षिण संयुक्त रूप से मेले का आयोजन करेंगे। इस बार हर तरह की सुविधा मिलेगी। मेले में बड़े इवेंट होंगे। मेला ग्राउंड की टूट-फूट को लेकर महीने के अंत तक या जुलाई के पहले सप्ताह में टेंडर लगा देंगे। मेले के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि मेले में करीब 7 करोड़ का बजट रहता है। कमी रहने पर बजट बढ़ा सकते है।

Top