Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यमुनानगर में 34वां नशा मुक्ति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Haryana

June 22, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यमुनानगर में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में महाराणा प्रताप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रादौर में एक दिवसीय 34वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जबकि प्रयास यमुनानगर के संयोजक आर्यरत्न डॉ. सौरभ आर्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्रयास कुरुक्षेत्र से कर्म चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यशाला में पंजाब विकास मिशन के सदस्यों ने भी भाग लिया एवं विद्यार्थियों द्वारा नशे पर अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर नशे पर कठोराघात किया. मुख्यवक्ता पधारे उप निरीक्षक एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी ने कहा कि समाज में नशा देने वाले अब खुला नहीं घूम पाएंगे. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो शीघ्र ऐसी योजना बना रही है जिसमे गाँव स्तर तक नशे की रोकथाम के लिए कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम अपने हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करेंगे और साथ ही भारत माता को भी नशे की चंगुल से बाहर निकालेंगे. आर्यरत्न सौरभ आर्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा चिंतन का विषय है और इसके पीछे का कारण है संगत. उन्होंने विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों से भी अवगत कराया. त्रिलोचन सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रयास के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में जंगबीर राणा, प्रवीण राजन, बंसी सैनी, प्रयास यमुनानगर से पदाधिकारी त्रिलोचन सिंह, सतीश सोनी, लालू यादव, दीदार सिंह, खंड रादौर प्रयास के सदस्य अविनाश नसीब, मनोज कुमार, विजय राणा, ऋषिपाल, सुदेश कुमार सैनी, अशोक कुमार, गौरव कुमार, प्रमोद, अरविन्द कुमार, मनीष कम्बोज, कुलबीर सिंह सेहत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे. मंच का संचालन परमप्रीत कौर ने किया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर प्रयास के नाम एक पौधा रोपित किया 

Top