Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का ओयाजिन

Haryana

June 20, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रेवाड़ी शहर के जैन पब्लिक स्कूल स्थित संतोष कुमार जैन ऑडिटोरियम में ‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’ नाटक का मंचन बुधवार, 22 जून की सांय 6 बजे से किया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि व विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। नाटक मंचन कार्यक्रम में डीसी अशोक कुमार गर्ग व एसपी राजेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। गौरतलब है कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की ओर से रेवाड़ी में पहली बार इस प्रकार के नाटक का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन रेवाड़ी व सूचना एवं जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के तत्वावधान व डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस नाटक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक डेढ़ दर्जन प्रसिद्ध कलाकार साउंड एंड लाइट शो के माध्यम से अपने अभिनय से वीर शहीदों की गौरव गाथा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रवेश बिल्कुल निशुल्क रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों व असंख्य गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने व युवा पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू कराने के लिए प्रदर्शनी, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। रेवाड़ी में बीते वर्ष भी 1857 के संग्राम में हरियाणा के वीरों के नाम प्रदर्शनी बाल भवन में भी लगाई जा चुकी है।डीआईपीआरओ ने बताया कि रेवाड़ी से पहले हरियाणा प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इस नाटक का सफल मंचन हो चुका है, जिन्हें दर्शकों को खूब वाहवाही व तालियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि जिला के लोगों को इस नाटक को देखने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। नाटक का मंचन युवा शक्ति को अपने गौरवमयी इतिहास का ज्ञान कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भागीदार बनें।

Top