Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 1857 का संग्राम, हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का मंचन

Haryana

May 19, 2022

नारनौल- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला प्रशासन और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार भवन में 1857 का संग्राम, हरियाणा के वीरों के नाम’ नाटक का नाटक मंचन हुआ। इस नाटक में चंडीगढ़ और हरियाणा के 22 कलाकारों ने अपनी अदाकारी दिखाई। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ जेके आभीर ने की।कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दर्शाया कि किस प्रकार से अंग्रेजी हुकूमत ने हिंदुस्तानियों पर असहनीय कहर और जुल्म ढहाए। नाटक  के दौरान बीच-बीच में दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से कलाकारों का हौसला बढ़ाया और सभागार वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा। इस नाटक में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले सदरूद्दीन मेवाती पर एक गजब का गीत प्रस्तुत किया गया। इस गीत को दर्शकों ने खूब सराहा।

Top