Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान का द्वितीय चरण शुरू

Rajasthan

May 16, 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जयपुर जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कहा कि माहवारी प्रबंधन के बारे में अब समाज में खुलकर चर्चा की जानी चाहिए और बालिकाओं को इस संबंध में समुचित जानकारी दी जानी चाहिए। माहवारी के समय स्वच्छता का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, इसका स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है। बालिकाएं इस बारे में बात करने में संकोच करती हैं, इसलिए अब चुप्पी तोड़ी जानी चाहिए। बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह जनजागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आयोजित कार्यशालाओं से महिलाओं एवं बालिकाओं में माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा होगी। 
जिला कलेक्टर ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय गणगौरी बाजार में आयोजित चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा और विद्यालयों में माह के तीसरे बुधवार को कार्यशालाओं का निरंतर आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान के जरिए एक लाख 30 हजार बेटियों का आमुखीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि नागौर और अलवर जिले के बाद जयपुर में इस अभियान की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम के दौरान किशोरी बालिकाओं को हाइजीन एंबेसेडर के सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जो बालिकाएं हाईजीन एम्बेसडर नियुक्ति की गई हैं, वे विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं, के साथ ही अभिभावकों, जन प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, साथिन, आशा सहयोगिनी एवं विद्यालय नहीं जाने वाली बालिकाओं को भी जागरूक करेंगी।

Top