Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जवाहर कला केंद्र में लोकप्रिय जूनियर समर प्रोग्राम का आयोजन

Rajasthan

May 16, 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जवाहर कला केंद्र में लोकप्रिय ‘जूनियर समर प्रोग्राम'' का आयोजन हुआ। जेकेके परिसर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं, जिसमें थियेटर, तबला, कथक, गिटार, विजुअल आर्ट्स आदि शामिल हैं। समर प्रोग्राम की शुरूआत सुबह थियेटर, तबला, कथक और गिटार वर्कशॉप के साथ हुई। यह वर्कशॉप्स बच्चों के लिए मनोरंजक एक्टिविटीज के माध्यम से विशेषज्ञों से सीखने पर केंद्रित हैं। समर प्रोग्राम में 8 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। थिएटर वर्कशॉप 30 दिन तक सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिसमें अलग-अलग आयु के बच्चों को 10 ग्रुप्स में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के लिए 2 प्रशिक्षक हैं, जो बच्चों को थिएटर की बारीकियां सिखाएंगें। थिएटर वर्कशॉप में करीब 250 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं पवन गोस्वामी द्वारा करीब 27 बच्चे गिटार बजाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अलावा करीब 13 बच्चे डॉ. तरुणा जांगिड़ से कथक नृत्य की बारीकियां सीख रहे हैं।

Top