Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराणा प्रताप को किया गया याद

Haryana

May 12, 2022

महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की सेंट सी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराणा प्रताप को किया गया याद
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पलवल में अलीगढ़ रोड पर स्थित सेंट सी. आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में महाराणा प्रताप जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया है। कार्यक्रम की शुरूआत राजपूत सभा के गणमान्य अतिथियों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके की। कार्यक्रम में बताया गया कि महाराणा प्रताप एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अकबर को कड़ी हार दी। महाराणा प्रताप ने मुगलों की आधीनता स्वीकार नहीं की और जीवनभर उनके विरूद्ध संघर्ष किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें आठवीं कक्षा की छात्रा कशिश सहरावत ने ‘हल्दीघाटी ‘ और दसवीं कक्षा की छात्रा सोनल ने मैं जानती हूं महाभारत का सार तथा रेखा ने महाराणा प्रताप वीर योद्धा कविता की बड़ी अच्छी प्रस्तुति दी। दसवीं कक्षा के छात्र सनी ने महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला।

Top