Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

जिला रेडक्राॅस सोसायटी कार्यालय से कार्डियो पल्मनरी रिसेसिटेसन प्रशिक्षण जागरूकता वाहन को किया रवाना

Haryana

August 06, 2023

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा सीपीआर की जागरूकता के लिए शुरू किया गया जागरूकता रथ जिले के विभिन्न गांव व शिक्षण संस्थानों में ग्रामीणों को व विद्यार्थियों को सीपीआर और फस्ट ऐड की जानकारी प्रैक्टीकल रूप में देंगें। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि चंडीगढ़ से आई टीम का रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस टीम ने भव्य स्वागत किया। उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता वैन को रेडक्रॉस भवन से विभिन्न गांव के लिए जागरूकता हेतू रवाना किया गया। उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में भट्टु खण्ड के 10 से अधिक गांव को कवर किया जाएगा और ग्रामीणों को सीपीआर एवं फस्ट एड के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को एमएम कॉलेज सहित भूना ब्लाक व 10 से अधिक गांव में प्रचार सामग्री वितरित करने के साथ-साथ सीपीआर की लाईव ट्रैनिंग दी जाएगी। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि आधुनिक समय में सीपीआर का ज्ञान अधिक से अधिक लोगों को होना चाहिए। इसलिए भारतीय रेडक्रॉस, चंडीगढ़ द्वारा जागरूकता बैन चलाई गई है जो हरियाणा के विभिन्न जिलो से होती हुई फतेहाबाद में पहुंची है जो दो दिन तक जिला भर में सीपीआर एवं फस्ट एड के बारे में विभिन्न फिल्में दिखाएंगे और प्रैक्टिकल रूप से ट्रेनिंग भी देंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता वैन के साथ रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर, उप अधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, सुनील भाटिया, फर्स्ट एड प्रवक्ता रोहताश, जेआरसी जिला समन्वयक कृष्ण कुक्कड, काउंसलर अंजु रानी, अनिल इंटल एवं चंडीगढ़ रेडक्रॉस से गुरदीप सिंह और सुरज शामिल हैं।

Top