Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में समर कैंप का आयोजन

Haryana

June 08, 2023

पलवल- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में व उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में जिले में समर कैंप (साइंस एंड मैथ) का आयोजन आगामी 26 जून तक किया जा रहा है। पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा धर्मवीर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप में लगाए जा रहे समर कैंप का निरीक्षण किया। यह समर स्कूल कैंप प्रेरणा-2023 का आयोजन सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया और शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा के 8 जिलों में चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के प्रेसिडेंट एवं पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा धर्मवीर ने कहा कि विज्ञान को विद्यार्थी अपने जीवन में प्रयोगात्मक रूप को अपनाएं व गणित को चिंतन के माध्यम से हल करें, न की कुंजी का इस्तेमाल करके। इसके साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के शिक्षा संबंधित मंत्र बताए और कहा कि यदि आपने भविष्य में कुछ करने की ठान ली है तो आप अवश्य ही कामयाब होंगे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि संस्था द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय कदम है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थी और समाज दोनो के लिए लाभदायक होते सिद्ध होते हैं।सीएमजीजीए आश्रय सिंघल ने समर कैंप से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। सेंट जॉन सी. से. स्कूल हथीन के चेयरमैन नरेश कुमार ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचारों को सांझा किया। सभी अधिकारियों ने इस समर कैंप की प्रशंसा की। इस अवसर पर डीपीसी सुखबीर सिंह, जिला के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी व डीएसएस राजेश व डीएमएस सुखराम मौजूद रहे। एसपीएसटीआई के जिला कॉर्डिनेटर हरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया।

Top