आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला मेंं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के मार्गदर्शन में सोमवार को गांव सुरहा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीजेएम एवं सचिव अरविंद कुमार बंसल ने त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, वातावरण को स्वच्छ बनाने का यह हर वर्ष 5 जून को 100 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है लोगों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम को उजागर करना हैं। कुछ स्थानों पर मूवी डॉक्यूमेंट्री आदि का प्रसारण करके भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है वहीं कुछ संस्था की तरफ से पौधारोपण अभियान भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद किया जाए और सोलर एनर्जी जैसी इको फ्रेंडली चीजों को प्रयोग में लाया जाए। जिला वन अधिकारी व गोविंदा जनहित मिशन एनजीओ के सहयोग से गांव के लोगों व महिलाओं को फलों के पौधे व पेपर बैग वितरित किए गए । इस मौके पर अधिवक्ता रोबिन कुंडु , कर्मजीत छिल्लर, गोविंदा जनित मिशन एनजीओ से धर्मेंद्र चौहान, अमित, अभय सिंह, महेश कुमार वन दरोगा, दीपक कुमार वन रक्षक, ब्लॉक समिति मेंबर सीमा रानी, सरपंच अक्षय , समाज सेवी पूनम ,सीमा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
