Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

जिला उद्यान विभाग की ओर से गांव रोजावाली व भिरड़ाना में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

Haryana

June 07, 2023

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उद्यान विभाग की ओर से जिला के किसानों को फसल विविधिकरण के तहत बागवानी को अपनाने को लेकर गांव रोजावाली व भिरड़ाना में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में उद्यान विभाग के विषय विशेषज्ञों ने किसानों को बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके तहत दी जाने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला में बागवानी का क्षेत्र बढ़ाने के लिए फसल विविधिकरण के तहत जिले के किसानों से बागवानी को अपनाने का आह्वान किया है। सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र का विस्तार करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। बागवानी के अंतर्गत क्षेत्र बढ़ाने हेतु जिला फतेहाबाद में बागवानी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि एमआईडीएच स्कीम के अंतर्गत मशरूम उत्पादन प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु दो लाख रुपये की कुल लागत पर आठ लाख रुपये व मशरूम कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने पर भी दो लाख रुपये की कुल लागत पर आठ लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा अनुसूचित जाति स्कीम के अंतर्गत छोटे स्केल पर काम करने वाले लाभार्थियों के लिये 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मशरूम हट व मशरूम 100 टैऊ हेतू कुल 60000 रुपये की लागत पर 51000 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिये किसान के पास मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है जो कि विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण करवाये जा रहे हैं।

Top