Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल बचाओ-पेड बचाओ अभियान से ग्रामीणों को बताया जल एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व

Haryana

June 06, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला के गांव बीरण में ग्राम पंचायत के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन विभाग हरियाणा क्षेत्रीय रेंज भिवानी द्वारा जल बचाओ-पेड़ लगाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को जल एवं पर्यावरण का संरक्षण का महत्व बताया गया। इस मौके पर अधिवक्ता पूजा तंवर व पीएलवी यशवीर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को जल एवं पर्यावनरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा ग्रामीणों को पौधें भी वितरित किए तथा उन्हे रोपित कर उनके संरक्षण की जिम्मेवारी भी ग्रामीणों को सौंपी गई। इस मौके पर गांव बीरण के सरपंच सुल्तान सिंह ने कहा कि जल व पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान का रूप देना होगा, इसके लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा तथा इस ओर सकारात्मक बढ़ाने होंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत हर माह चौपाल आयोजित कर इस बारे जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा घर-घर जाकर व्यर्थ बहते पानी को बचाने के साथ टूटी लगवाने की अपील भी की जाएगी, ताकि भविष्य के लिए जल को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गांव को हरा-भरा एवं सुंदर बनाना, जिसके लिए प्रत्येक ग्रामीण का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर अधिवक्ता पूजा तंवर व पीएलवी यशवीर  ने कहा कि धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप, बाढ़, सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी है तथा प्रकृति को इन आपदाओं से जानमाल का खूब नुकसान होता है। जिसका मुख्य कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण बिगड़ा पर्यावरण संतुलन है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित व सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें सडक़ पर कूड़ा न फेंके और न ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जल बचाएं। इसके अलावा जल संकट भी आज बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसको संरक्षित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल एवं पर्यावरण को बचाकर ही हम अपनी प्रकृति व भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। 
0f4c715b-8033-4eba-8a71-9de3b86b8e1c_Phogat__2_.jpeg (400×300)

Top