Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल सुरक्षा योजना के संबंध में एआईआईएलएसजी ने किया आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Haryana

May 30, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  जिला स्तरीय फेस-2 का आयोजन सोमवार को पप्पन प्लाजा परिसर में किया गया, जिसमें डा. भक्ति देवी (जलस्मृति) ने विस्तार से लोगों को जल की योजना के बारे मे जानकारी दी और सभी अधिकारियों से भूजल स्तर को सुधारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि एआईआईएलएसजी एक नागरिक अध्ययन संस्थान है जो लोक स्वशासन, नगरीय विकास, और स्थानीय स्वशासन से संबंधित प्रशिक्षण और क्षेत्रीय विकास कार्यों की ट्रेनिंग प्रदान करती है। अटल भूजल योजना के तहत एआईआईएलएसजी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य जलसंसाधनों की सुरक्षा, प्रबंधन और गणना कौशल का विकास करना होता है। सिंचाई विभाग के आईआईएलएसजी द्वारा अटल भूजल योजना की डीपीएमयू इकाई के सहयोग से एक दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण आकलन कार्यशाला भी लगाई गई। शिविर में कैपेसिटी बिल्डिंग संस्था के टीम लीडर द्वारा कार्यशाला सत्र की जानकारी देते हुए भविष्य में योजनागत कार्यक्रम रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया। इसमें जैविक खेती, ड्रिप, स्प्रिंकलर, बाजरे की फसल विविधिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

Top