आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा तहसिल स्तर पर प्रधानाचार्या सविता घणघस की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता विषय पर अखिल भारतीय प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5 हजार का शॉपिग कूपन जीता। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी की छात्राओं ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आरबीआई चण्डीगढ से नीरज लखानी ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है वैसे ही बैंकिग फ्रॉड भी बढ रहा है। अत: ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की जानकारी बढ़ाकर ऐसे फ्रॉड को कम किया जा सकता है। प्राचार्या सविता घणघस ने कहा कि छात्रों को प्रेरित करते हुए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है अपितु एक सुरक्षित भविष्य की निर्माण भी होता है। मंच का संचालन आशुतोष शर्मा ने किया। पंजाब नेशनल बैंक से राहुल तथा भारती राणा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रवक्ता अजेनद्र शर्मा, प्रवक्ता पूजा यादव, एसके महता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
