Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नाटक का मंचन

Haryana

March 22, 2023

अम्बाला- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में थियेटर फॉर थियेटर द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड और शहीद उधम सिंह जी के बलिदान पर आधारित शहीद उधम सिंह आजाद नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में योगा फेडरेशन के अध्यक्ष राजिन्द्र विज व एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने शिरकत करते हुए दीपशिखा प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान नाटक में शामिल कलाकारों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड व शहीद उधम सिंह द्वारा देश की आजादी के लिए जो बलिदान एवं पराक्रम किया गया था उसका बखूबी प्रदर्शन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर, वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष नारों से कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए उनका अभिवादन किया, पूरा ऑडिटोरियम देशभक्तिमय हो गया। अन्य कलाकारों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई वह काफी सराहनीय रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजिन्द्र विज ने विशिष्ठ अतिथि एसडीएम सतिन्द्र सिवाच को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर व नाटक निदेशक सुदेश शर्मा तथा कॉलेज प्रिंसिपल को शॉल भेंट कर अभिनंदन किया तथा डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका यहां पहुंचने पर भव्य अभिनंदन किया।

Top