आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर आज दादरी चंपापुरी स्थित जलघर परिसर में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जल संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाने तथा नागरिकों को बेहतर जलसेवाएं देने की प्रतिज्ञा ली।
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश चंद्र गौड़ ने इस मौके पर कहा कि आज विश्व जल दिवस है। दुनिया ही नहीं, भारत के भी महाराष्ट्र, राजस्थान, उड़ीसा आदि राज्यों में कहीं-कहीं पानी की भयंकर कमी है और लोगों को पीने तक का पानी नसीब नहीं हो पाता। दुनिया में अगर सबसे कीमती कोई चीज है तो वह पानी है, जिसके बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता। इसलिए पानी की कीमत को समझते हुए हमें जल का भंडारण करना चाहिए और बरसात के पानी को संग्रहित रखना चाहिए। कार्यकारी अभियंता ने कर्मचारियों को समझाया कि वे नागरिकों को बेहतर जलसेवाएं प्रदान करें और गर्मियों में यह सुनिश्चित करें कि हर एक घर को पर्याप्त पानी मिल सके।
इस अवसर पर उप अधीक्षक रविंद्र सांगवान, सहायक कृष्ण शर्मा, जलजीवन मिशन के योगेंद्र परमार, रूपसिंह परमार, कुणाल, जोगेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
