आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण पखवाड़ा चलाकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रहीं है। इन आयोजनों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल की जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने बताया कि गुरूवार को जिला के सभी गांवों में प्रभात फेरी एवं पोषण रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। प्रभात फेरी व पोषण रैली में श्री अन्न मोटे अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, रागी, चना आदि के नियमित जीवन में इस्तेमाल करने एवं बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषाहार में शामिल करने बारे संदेश दिया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करके स्वस्थ बालक मेले एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
