आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सौजन्य से सोमवार को जिला उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोयायटी की अध्यक्षा नेहा सिंह के मार्गदर्शन तथा सचिव वाजिद अली के कुशल नेतृत्व में पलवल के जवाहर नगर कैंप में स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा भवन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल ने नशा छोड़ो-परिवार जोड़ो व सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में हरियाणा राज्य परिवहन के तहत हैवी चालक लाइसेंस हेतु प्रशिक्षण ले रहे 90 चालकों एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। इस सेमीनार में स्वास्थ्य विभाग पलवल की उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य वक्ता के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की मनोवैज्ञानिक मधु डागर ने नशे से शरीर में होने वाले विकारों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज नशा युवाओं को खोखला कर रहा है, जिससे हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित नही हैं। हम सभी को चाहिए कि नशे की लत लगने से पहले ही सतर्क हो जाए अन्यथा ऐसा न हो कहीं देर हो जाए।
