आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम विभाग की सुपरवाइजर दीप्ती ने बताया कि गांव नानकपुरा, भूना, खरकड़ा, थे मुकेरिया इत्यादि में पोषण पखवाड़े के तहत पोषण रैली निकाली गई। पोषण पखवाड़े के तहत सभी महिलाओं बच्चों बुजुर्गों को मोटे अनाज के फायदे बताए गए तथा सरकार द्वारा चलाए गए जन आंदोलन सही पोषण-देश रोशन के नारे के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि खरकड़ा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव थे मुकेरिया में जाकर घर-घर होम विजिट करके महिलाओं को मोटे अनाज के फायदे बताए तथा गर्भवती महिलाओं में एनीमिया तथा खून की कमी को पूरा करने के लिए के लिए आयरन, फोलिक एसिड की गोलियां तथा हरी सब्जियां और मौसमी फल खाने को बताए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी सरोज रीटा और मोनिका उपस्थित रहीं।
