Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पोषण पखवाड़े के तहत गांवों में निकाली गई पोषण रैली

Haryana

March 23, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में  महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम विभाग की सुपरवाइजर दीप्ती ने बताया कि गांव नानकपुरा, भूना, खरकड़ा, थे मुकेरिया इत्यादि में पोषण पखवाड़े के तहत पोषण रैली निकाली गई। पोषण पखवाड़े के तहत सभी महिलाओं बच्चों बुजुर्गों को मोटे अनाज के फायदे बताए गए तथा सरकार द्वारा चलाए गए जन आंदोलन सही पोषण-देश रोशन के नारे के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।   उन्होंने बताया कि खरकड़ा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव थे मुकेरिया में जाकर घर-घर होम विजिट करके महिलाओं को मोटे अनाज के फायदे बताए तथा गर्भवती महिलाओं में एनीमिया तथा खून की कमी को पूरा करने के लिए के लिए आयरन, फोलिक एसिड की गोलियां तथा हरी सब्जियां और मौसमी फल खाने को बताए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी सरोज रीटा और मोनिका उपस्थित रहीं।

Top