Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सैक्टर 9 महाविद्यालय के एनएसएस कैंप के छठे दिन लगा रक्तदान शिविर

Haryana

March 17, 2023

राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के छठे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रैड क्रॉस सोसाईटी एवं सिविल अस्पताल, गुरूग्राम के सौजन्य से लगाया गया जिसमें 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीति देशववाल एवं डॉ मीनू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का आरम्भ किया।  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीति देशवाल ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्राध्यापकों एवं अन्य कई लोगों ने रक्त दान कर इस आयोजन को सफल बनाया है।
उन्होंने कहा कि रक्त दान करना एक बहुत ही आदर्श कार्य है। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि रक्त दान करने से शरीर पर किसी प्रकार का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। बल्कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचता है। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ हरीश कुमार एवं डॉ मोनिका सहरावत ने बताया कि जो व्यक्ति रक्तदान कर रहे हैं वह बहुत ही आनंदित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति रक्तदान कर रहे हैं उन सभी के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शिविर में सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट देकर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है।  
इस अवसर पर डॉ राजेश कुंडू, डॉ प्रदीप, डॉ मुकेश, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ हरीश, नितेश, बब्लू ने रक्तदान कर विद्यार्थियों एवं अन्य रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।  इस अवसर पर सिविल अस्पताल से डॉ प्रिंयका, डॉ मनीशा, डॉ राहुल, श्रीमती अनिता, श्रीमती योजना, श्रीमती रूचिता, श्रीमती सुलक्षणा, श्रीमती अनामिका, रवि एवं सुनील एवं रैड क्रॉस सोसाइटी से अत्तर कुमार, अजय तथा जय भगवान उपस्थित रहे।

69aa7bda-a0d3-44c3-a20c-573dbe8ac936_WhatsApp_Image_2023-03-17_at_1.44.50_PM__2_.jpeg (400×300)

Top