जिल्हा ग्रामीण विकास यंत्रणा (डीआरडीए) की माध्यम से महिला बचत गट व महिला समूह के साथ नांदेड मे १६/०३/२३ को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया उसमे गट की स्थापना समूह की स्थापना और नये योजना के बारे मे जानकारी हेतू प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था.
प्रशिक्षण में डी आर डी ए के तरफ से जिल्हा व्यवस्थापक,मार्केटिंग मॅनेजर तथा सभी कर्मचारी और VSTF जिल्हा कार्यकारी उपस्थित थे कार्यक्रम मे जीन उत्कृष्ट महिला बचत गट और महिला समूह गटने काम किया है अपने जिल्हे मे अपने तालुके मे अपने शहर मे उनका सन्मान किया गया और उस तरह काम करने के लिए सभी को जिल्हास्तर से जो भी मदत लगे वह पूर्ण करने का प्रयास जिल्हा ग्रामीण विकास यंत्रणा और VSTF मिलकर करेगी ऐसे मार्गदर्शक सूचना महिलाओं को किये गये इस प्रशिक्षण में स्वयंसमूह गटने उत्साह पूर्ण सहभाग बनाया रखा और इस कार्यक्रम मे को यशस्वी बनाने मे मदत की.
