हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिले को 317 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 91 योजनाओं की सौगात दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 4 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित स्थापना दिवस रैली में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा, थानेसर, लाडवा और शाहाबाद के लिए यहां के जन प्रतिनिधियों ने जो भी मांग रखी थी, उनमें से लगभग सभी को मंजूर कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश का विकास करने के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का भी काम किया है।